Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसकी नसिली आंखें कुछ इस कदर पसंद थी मुझे जैसे सार

उसकी नसिली आंखें कुछ इस कदर पसंद थी मुझे 
जैसे सारी दुनिया के समंदर को छोड़ कर उस एक बूंद से प्यार था मुझे

उसकी बिना रुकावट बोलने की आदत से कुछ इस कदर प्यार था मुझे 
की उसको सुनते सुनते खुद को क्या बोलना है वो भुलजाना  बहोत पसंद था मुझे

उसके वो गुस्से से कुछ इस कदर प्यार था मुझे 
 की  कुछ भी ना सोच जैसे जानबूझकर गलतियां करना बहोत पसंद  था  मुझे

उसकी वो मीठी सी  हसी  कुछ इस कदर पसंद  थी   कि  cadburry  को छोड़ कर मुझे उसकी एक रूपए वाली kissmi से प्यार था मुझे

उसकी नाराजगी से कुछ इस कदर प्यार था मुझे
की मेरी गलतियों पर उसे गुनेगार बना कर उसे प्यार से sorry बुलवाकर उसे गले लगाना  बहोत पसंद था मुझे
                        
                          लेकिन 

अब उसकी खुशी  कुछ इस कदर पसंद है मुझे की 
मेरे साथ ना सही तू किसी और  पास तो खुश है
मेरी खुशियां मुझे बहोत पसंद है आखिर में तू भी तो मेरी ही पसंद है..।। #pasand hai
उसकी नसिली आंखें कुछ इस कदर पसंद थी मुझे 
जैसे सारी दुनिया के समंदर को छोड़ कर उस एक बूंद से प्यार था मुझे

उसकी बिना रुकावट बोलने की आदत से कुछ इस कदर प्यार था मुझे 
की उसको सुनते सुनते खुद को क्या बोलना है वो भुलजाना  बहोत पसंद था मुझे

उसके वो गुस्से से कुछ इस कदर प्यार था मुझे 
 की  कुछ भी ना सोच जैसे जानबूझकर गलतियां करना बहोत पसंद  था  मुझे

उसकी वो मीठी सी  हसी  कुछ इस कदर पसंद  थी   कि  cadburry  को छोड़ कर मुझे उसकी एक रूपए वाली kissmi से प्यार था मुझे

उसकी नाराजगी से कुछ इस कदर प्यार था मुझे
की मेरी गलतियों पर उसे गुनेगार बना कर उसे प्यार से sorry बुलवाकर उसे गले लगाना  बहोत पसंद था मुझे
                        
                          लेकिन 

अब उसकी खुशी  कुछ इस कदर पसंद है मुझे की 
मेरे साथ ना सही तू किसी और  पास तो खुश है
मेरी खुशियां मुझे बहोत पसंद है आखिर में तू भी तो मेरी ही पसंद है..।। #pasand hai
henny2729358232315

henny

New Creator