Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई कहे रंग अबीर.. का बस नाम है होली। कोई कहे बारह

कोई कहे रंग अबीर..
का बस नाम है होली।
कोई कहे बारह मास..
का श्रृंगार है होली।
मैं ठहरी एक बृजवासी..
ज़रा मोहे तो तुम पूछो,
कान्हा संग रंग मृदंग..
की एक चाह है होली।

गली मोहल्ले हर नुक्कड़..
निकली यारो की टोली!
बिना सोचे बिना समझे..
मैं बस उन संग होली !
यहां कौन श्याम है कौन श्वेत..
बतला सको तो बतलाओ,
एक रंग में रंगे है सब. 
इसी मिलन का नाम होली!

©Jotush
  #Colors #JSdiary #Holi