Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेचैनियाँ दिल की अब , सँभाली नही जाती, यादें तुम्

 बेचैनियाँ दिल की अब , सँभाली नही जाती,
यादें तुम्हारी ज़हन से , निकाली  नही जाती,

हर वक़्त तुम्हारा ख्याल ,दिल पे दस्तक देता है,
दिल की लगी है ,कुछ भी हो टाली नही जाती,

यूँ ख़ामोश  रातों  की  भी, चीख  हमने सुनी है,
मगर कानों में वो आवाज़ भी डाली नही जाती,

तुम  पर  ही  ठहर जाती हैं ,मेरी हसरतें तमाम,
तेरी याद   भी इस दिल से, निकाली नही जाती,

मुझे ख़ुद में समेट  लोगे, किसी रोज आके तुम,
आरजुएं  दिल में , यूँ  ही तो  पाली नही जाती ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #तुम्हाराख़याल  Safeek Rajesh Arora kajal saini Pooja Udeshi vinopraba official