Nojoto: Largest Storytelling Platform

होगा गजब जो हशर में झगड़ा हो जायेगा, मानो कहा कि बा

होगा गजब जो हशर में झगड़ा हो जायेगा,
मानो कहा कि बात अभी घर की घर में हैं।
किसी ने तो दे रखा होगा उनको भी मक़ाम,
वर्ना ये बेघर लोग यूँ मुस्कुराते न फिरते।
अब तो लगता ही नहीं कोई भी ज़िन्दा है यहाँ,
लोग मरने की मगर शर्त लगा लेते हैं।
जाया ना कर अपने अल्फाज किसी के लिए,
खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।

©Loyal  Nawab
  “Man is the only creature who refuses to be what he is.”

“Man is the only creature who refuses to be what he is.” #Shayari

86,610 Views