Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो डरने जैसी की कोई बात नहीं है। एक इंच भी हिला

देखो डरने जैसी की कोई बात नहीं है।
एक इंच भी हिला सके, इनकी औकात नही है।
मेरी खामोशी को कमजोरी समझने वाले, 
तूफान है ये, तुम्हे इसकी पहचान नहीं है
झुक जाए तुम्हारे जुल्मों से हम
इतने तो बुरे हालत नहीं हैं 
चुप है तो मुर्दा समझ रहे हो,
सरीफो का मुहल्ला है, कोई शमशान नहीं है। 
जितना खुश हो तुम,  मेरी तकलीफ से,
उतना भी हम परेशान नहीं है

©शैलेन्द्र शैनी
  #डरना_मत