Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुदारा अपनी क़िस्मत का भी बुलंद सितारा हो तेरी बर

ख़ुदारा अपनी क़िस्मत का भी बुलंद सितारा हो
तेरी बरसती रहमतों का मुझको भी सहारा हो

तु नज़दीक अपने बंदों के सुनता है फरियाद सभी
ऐसी कोई घड़ी न गुजरे जब तुझको न पुकारा हो

गुनाहों की इस बस्ती में अपनी हालते पस्ती में
तेरे दर के गदा है हम तेरे करम ही से गुजारा हो

शूरुआत ही ग़लती से हुई बहिश्त से हुए बेदखल
गुनाह हमारे माफ़ कर इब्ने आदम से न किनारा हो

©Anees Rahi
  #ramadan #दुआ #रहमत #फ़रियाद