Nojoto: Largest Storytelling Platform

"स्क्रीनशॉट - एक कहानी" ("Screenshot - A Story") -

"स्क्रीनशॉट - एक कहानी"
("Screenshot - A Story")
----------------------------------------------

पूरी कहानी कैप्शन में पढ़ें।
(Read the full story in caption.) कुछ दिनों पहले मेरे मोबाइल बार-बार में मेमोरी फुल बता रहा था। मैंने सोंचा कुछ पुराने फ़ोटोज़, वीडियोज़ आदि डिलीट कर दिया जाए जिससे की मोमेरी कुछ खाली हो जाये।
इस प्रक्रिया के तहत मैं स्क्रीनशॉट्स भी डिलीट करने लगा जिसमें की ज्यादातर मज़ेदार चीज़ें जैसे की किसी की अज़ीब फ़ोटो, अज़ीब सा स्टेटस मज़ेदार कमैंट्स आदि थी जिनकों लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों वाले व्हाट्सएप्प ग्रुप में अक़्सर हँसी ठिठोली होती थी। इन्हीं सब स्क्रीनशॉट्स को देख रहा था एक-एक करके, हँसी भी आ रही थी लेक़िन मेमोरी ख़ाली करने के लिए डिलीट करना था सो डिलीट कर रहा था।
अचानक एक तस्वीर पर नज़र गयी जिसे देखतें ही मेरी नज़रें थम सी गई मेरी साँसें थोड़ी थमी सी लग रही थी मानों जैसे किसी ने मुझे चोरी करते देख़ लिया हो हालांकि बात कहीं तक ठीक भी थी हमारी
मेरी इंद्रियों को याद था कि यह फ़ोटो चोरी की है।
यह बात होगी क़रीब 3 साल पहले यानी 2017 की जब मैं दसवीं कक्षा में पढता था और वो भी मेरी ही क्लास में पढ़ती थी।
उस वक़्त मैं उसका सिर्फ़ दोस्त हुआ करता था लेक़िन वो मेरे लिए दोस्त से भी बढ़कर थी यह बात उसको पता थी फ़िर भी उसकी सुई दोस्ती से आगे बढ़ने को राज़ी नहीं थी।
आप समझ ही गए होंगें कि हमे उससे प्यार था (★) और लड़का जिससे प्यार करता है उसको किसी और लड़के से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है, जी हाँ मुझे भी ऐसा ही लगता था लेक़िन वो थी सख़्त लड़की
नहीं मानती थी मैं जितना चिढ़ता था वो उतना ही क्लास में दुसरें लड़को से बातें करती थी
"स्क्रीनशॉट - एक कहानी"
("Screenshot - A Story")
----------------------------------------------

पूरी कहानी कैप्शन में पढ़ें।
(Read the full story in caption.) कुछ दिनों पहले मेरे मोबाइल बार-बार में मेमोरी फुल बता रहा था। मैंने सोंचा कुछ पुराने फ़ोटोज़, वीडियोज़ आदि डिलीट कर दिया जाए जिससे की मोमेरी कुछ खाली हो जाये।
इस प्रक्रिया के तहत मैं स्क्रीनशॉट्स भी डिलीट करने लगा जिसमें की ज्यादातर मज़ेदार चीज़ें जैसे की किसी की अज़ीब फ़ोटो, अज़ीब सा स्टेटस मज़ेदार कमैंट्स आदि थी जिनकों लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों वाले व्हाट्सएप्प ग्रुप में अक़्सर हँसी ठिठोली होती थी। इन्हीं सब स्क्रीनशॉट्स को देख रहा था एक-एक करके, हँसी भी आ रही थी लेक़िन मेमोरी ख़ाली करने के लिए डिलीट करना था सो डिलीट कर रहा था।
अचानक एक तस्वीर पर नज़र गयी जिसे देखतें ही मेरी नज़रें थम सी गई मेरी साँसें थोड़ी थमी सी लग रही थी मानों जैसे किसी ने मुझे चोरी करते देख़ लिया हो हालांकि बात कहीं तक ठीक भी थी हमारी
मेरी इंद्रियों को याद था कि यह फ़ोटो चोरी की है।
यह बात होगी क़रीब 3 साल पहले यानी 2017 की जब मैं दसवीं कक्षा में पढता था और वो भी मेरी ही क्लास में पढ़ती थी।
उस वक़्त मैं उसका सिर्फ़ दोस्त हुआ करता था लेक़िन वो मेरे लिए दोस्त से भी बढ़कर थी यह बात उसको पता थी फ़िर भी उसकी सुई दोस्ती से आगे बढ़ने को राज़ी नहीं थी।
आप समझ ही गए होंगें कि हमे उससे प्यार था (★) और लड़का जिससे प्यार करता है उसको किसी और लड़के से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है, जी हाँ मुझे भी ऐसा ही लगता था लेक़िन वो थी सख़्त लड़की
नहीं मानती थी मैं जितना चिढ़ता था वो उतना ही क्लास में दुसरें लड़को से बातें करती थी

कुछ दिनों पहले मेरे मोबाइल बार-बार में मेमोरी फुल बता रहा था। मैंने सोंचा कुछ पुराने फ़ोटोज़, वीडियोज़ आदि डिलीट कर दिया जाए जिससे की मोमेरी कुछ खाली हो जाये। इस प्रक्रिया के तहत मैं स्क्रीनशॉट्स भी डिलीट करने लगा जिसमें की ज्यादातर मज़ेदार चीज़ें जैसे की किसी की अज़ीब फ़ोटो, अज़ीब सा स्टेटस मज़ेदार कमैंट्स आदि थी जिनकों लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों वाले व्हाट्सएप्प ग्रुप में अक़्सर हँसी ठिठोली होती थी। इन्हीं सब स्क्रीनशॉट्स को देख रहा था एक-एक करके, हँसी भी आ रही थी लेक़िन मेमोरी ख़ाली करने के लिए डिलीट करना था सो डिलीट कर रहा था। अचानक एक तस्वीर पर नज़र गयी जिसे देखतें ही मेरी नज़रें थम सी गई मेरी साँसें थोड़ी थमी सी लग रही थी मानों जैसे किसी ने मुझे चोरी करते देख़ लिया हो हालांकि बात कहीं तक ठीक भी थी हमारी मेरी इंद्रियों को याद था कि यह फ़ोटो चोरी की है। यह बात होगी क़रीब 3 साल पहले यानी 2017 की जब मैं दसवीं कक्षा में पढता था और वो भी मेरी ही क्लास में पढ़ती थी। उस वक़्त मैं उसका सिर्फ़ दोस्त हुआ करता था लेक़िन वो मेरे लिए दोस्त से भी बढ़कर थी यह बात उसको पता थी फ़िर भी उसकी सुई दोस्ती से आगे बढ़ने को राज़ी नहीं थी। आप समझ ही गए होंगें कि हमे उससे प्यार था (★) और लड़का जिससे प्यार करता है उसको किसी और लड़के से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है, जी हाँ मुझे भी ऐसा ही लगता था लेक़िन वो थी सख़्त लड़की नहीं मानती थी मैं जितना चिढ़ता था वो उतना ही क्लास में दुसरें लड़को से बातें करती थी #mylove #yqbaba #yqdidi #midnightthoughts #yqhindi #mylifebook #Ankit_Srivastava_Thoughts #YQ_ANKIT_SRIVASTAVA