यह जो तुम हमारा शहर इतना विरान कर गए हो.... वादों को तोड़ देना तुम इतना आसान कर गए हो..... तुम्हारी काबिलियत कि मैं मिसाल कितनी दूं, जब कोई मर जाएगा तुम्हारे बिन तुम यह जानकर गए हो..... {सायबा} मैं तुम्हारा शहर नहीं अपना अंतस वीरान कर आया हूं शहर छोड़ ना पाऊंगा तुम्हारा इन पंखों से यह जान कर आया हूं तुम इस साइबेरियन के काबिलियत का मिसाल ना दो जमाने को, क्यों? क्योंकि मैं तुम्हारे ही शहर में इस साइबेरियन को मार कर आया हूं {साइबेरियन} ©Barkha B.H.U #nozoto #साथी #विरान #tanha #Hum