Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज ज़ो दौर चल रहा हैँ वो व्यक्तित्व और विचारों

आज  ज़ो  दौर चल रहा हैँ
वो   व्यक्तित्व और  विचारों की  चोरी का दौर
चल रहा हैँ
सच बोलना  सोचना  उठना बैठना
सब सीखा हुआ हैँ... याने चोरी किया हुआ हैँ.
क्या  हमारा  कुछ भी  हमारा हैँ?
जिसे हम कह सके  कि सीखा हुआ नही
जिसे  हम unlearned   कह सके कि ये ... किसी  से
लिया हुआ नही... किकह सके कि  ये हम ही हैँ

©Parasram Arora unlearned......
आज  ज़ो  दौर चल रहा हैँ
वो   व्यक्तित्व और  विचारों की  चोरी का दौर
चल रहा हैँ
सच बोलना  सोचना  उठना बैठना
सब सीखा हुआ हैँ... याने चोरी किया हुआ हैँ.
क्या  हमारा  कुछ भी  हमारा हैँ?
जिसे हम कह सके  कि सीखा हुआ नही
जिसे  हम unlearned   कह सके कि ये ... किसी  से
लिया हुआ नही... किकह सके कि  ये हम ही हैँ

©Parasram Arora unlearned......