Nojoto: Largest Storytelling Platform

"विद्युत रोशनी से जगमग होती रजनी कोना कोना खूबसूरत

"विद्युत रोशनी से जगमग होती रजनी
कोना कोना खूबसूरत लगता
प्रसन्नता से भर जाती धरनी
रिमझिम रिमझिम मावठ बरस रही है
मीठी सर्दी अपना रंग दिखा रही है
मोती से दमक रहे ओसकण फसल पर
किसान हृदय को प्रसन्नता हो रही है
मूली, मेथी, बथुआ के पराठे
 मां बच्चों को खिला रही है
वात्सल्य के साथ गरम दूध केसर का
मां बच्चों को पिला रही है।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #2023Recap #गर्म दूध केसर का#

#2023Recap #गर्म दूध केसर का# #शायरी

81 Views