लगता है दर्द को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह हर पल मिलने आता है । लगता है तन्हाई को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह मेरे लिये आशियाना बना रहाहै लगता है बेबफाई को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह हर कदम पे गले लगाता है। लगता है रुसबाई को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह हर कदम पे हाथ मिलाता हैं। इतनी मोहब्बत मिली है फिर भी दिल आँसू क्यूँ बहता है। पारुल शर्मा #gif लगता है #दर्द को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह हर #पल मिलने आता है । लगता है #तन्हाई को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह मेरे लिये #आशियाना बना रहाहै लगता है #बेबफाई को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह हर #कदम पे #गले लगाता है। लगता है #रुसबाई को मोहब्बत हो गयी है हमसे वह हर कदम पे #हाथ मिलाता हैं।