Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहा हो कैसे हो कुछ तो जवाब दो कई सालोंसे कोई खबर न

कहा हो कैसे हो कुछ तो जवाब दो
कई सालोंसे कोई खबर नही तुम्हारी
पहले मिल जाते थे बाजारमे
कीसी चुडीयोंकी या हलवाईकी दुकानमे
कभी दिख जाती थी काॕलेजकी सहेलीयोंमे
सिग्नलपे रास्ता पार करते हुए
कभी चाट के ठेलेपे,चाट खाते हुए
काॕलेज कँपसमे वक्त बिताते हुए
दिख जाया करती थी कभी,अपनीही दरवाजेकी चौखटमे
सुखे पत्तोंको झाडती आँगनमे,दिख जाया करती कभी 
सहेली संग पनघट जाते हुए,आते हुए,
कभी किसीकी शादी जलसे मे,कभी गलीने रखे जश्न मे
नाचती,खेलती,हसती मुस्कुराती
दिख जाया करती थी अक्सर
वो बाईकपे सवार यहा वहा,बेमतलब पेट्रोल जलाती घुमती
अब नजर नही आती कही भी
मै हर वो जगह हो आता हु,जहा तुम्हारे होनेकी उम्मीद हो
सारे शहरभर घुमता हु के एक नजर हो
पुछ बैठा हु सहेलीयोंसे पता ठिकाना,वो चौकके देखती है शक्ल मेरी
वास्ता देकर टालती है,कहती है गई है मेरी अक्ल मारी
सब छाना,सब टटोला सब कुछ ढुँढा
पर कुछ नही,जैसे तुम कभी थी ही नही
लोगोंने कहा,की ये सब मेरा वहम था,ऐसी कोई थी ये मेरा भरम था
अगर भरम था तो बताओ
वो बाजारमे,चुडीकी दुकानमे
उस सिग्नलपे,चाटके ठेलेपे
काॕलेज कँपसमे,घर आँगनमे
वो दरवाजेकी चौखटपे खडी
सुखे पत्ते झाडती,हसती-मुस्कुराती
कौन थी...?
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #कौन थी#whowasher?
jacksparrow6877

Jack Sparrow

Bronze Star
New Creator

#कौन थीwhowasher? #कविता

618 Views