White बहरों की दुनिया में शोर न मचा, तेरी आप बीती यहां किसी को न सुना, ख़ुद का ख़्याल तु ख़ुद ही रख, सबसे दूर, थोड़ा सा बेपरवाह बन जा, सब का सच सबके साथ ही रहने दे, दुनिया को जो कहना है वो कहने दे, अपना समय तु यूं न गवां, थोड़ा सा तु ख़ुद में खो जा, तेरा कोई क्या ही बिगाड़ेगा, छेड़ा जो किसी ने, अंदर का शेर भी दहाड़ेगा, बातों पर न ध्यान दे, ख़ुद के लिए जी, दुनिया का ज़हर न रह रह कर पी, ईश्वर की नज़र में तु जो सही है, सोच के चल तुझ जैसा दुनिया में कोई दूजा नहीं है, लोगों के कटाक्ष पर ज़रा न तु ध्यान दे, सब यहां ज्ञानी हैं, न किसी को तु ज्ञान दे, न किसी का बुरा सोच, न किसी को कोस तु, जो साथ नहीं है, न कर उसका अफ़सोस तु..!! - Kiran Verma ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #motivate_Status