Nojoto: Largest Storytelling Platform

गले लग कर जब कहा उसने अब बिछड़ना होगा। आया समझ उस र

गले लग कर जब कहा
उसने अब बिछड़ना होगा।
आया समझ उस रोज़ हमें,
हमें अब मरना होगा।

जीने की ख्वाहिश में 
मौत के करीब आ रहे थे।
छूटा हाथ, तब मालूम हुआ
सनम से कफ़न सिया रहे थे।

सपना घर का , सपना ही रहा,
और हमें जग भी तजना होगा
आया समझ उस रोज़ हमें,
हमें अब मरना होगा।

©MAHI MUNTAZIR
  #बिछड़ना #जुदाई #Nojoto #sanam #सनम