Nojoto: Largest Storytelling Platform

लेकर आया बहनों का प्यार, देखो आया रक्षाबंधन का त्य

लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रेशम के धागे में पिरोकर मिठाई की मिठास,
भाई भी लाए बहनों के लिए उपहार, 
रंग बिरंगी राखियों के साथ ,
सज गया उपहारों का बाज़ार,
लेकर आया बहनों का प्यार, 
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।1।।
सभी सिकवे गिले मिटाए ये त्यौहार,
बहन बांधे रक्षा का सूत्रधार,
भाई भी हो जाए रक्षा के लिए तैयार,
हिन्दू मुस्लिम सब मिल मनाए ये त्यौहार, 
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।2।।
कर्मावती ने हुमायूं को बांधा रक्षा का सूत्रधार,
हुमायूं ने भी बहन की रक्षा के लिए कर ली सेना तैयार,
आज भी यह एकता को दर्शाए बारम्बार,
ये है भाई बहन के रिश्तों की बहार,
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।3।।
सावन में रिमझिम बारिश की फुहार,
कजली के साथ झूलों की बहार ,
बहनों की याद दिलाए बार बार ,
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन त्यौहार।।4।। #foryou #hindi #rakshabandhan#sisterlove
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रेशम के धागे में पिरोकर मिठाई की मिठास,
भाई भी लाए बहनों के लिए उपहार, 
रंग बिरंगी राखियों के साथ ,
सज गया उपहारों का बाज़ार,
लेकर आया बहनों का प्यार, 
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।1।।
सभी सिकवे गिले मिटाए ये त्यौहार,
बहन बांधे रक्षा का सूत्रधार,
भाई भी हो जाए रक्षा के लिए तैयार,
हिन्दू मुस्लिम सब मिल मनाए ये त्यौहार, 
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।2।।
कर्मावती ने हुमायूं को बांधा रक्षा का सूत्रधार,
हुमायूं ने भी बहन की रक्षा के लिए कर ली सेना तैयार,
आज भी यह एकता को दर्शाए बारम्बार,
ये है भाई बहन के रिश्तों की बहार,
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।3।।
सावन में रिमझिम बारिश की फुहार,
कजली के साथ झूलों की बहार ,
बहनों की याद दिलाए बार बार ,
लेकर आया बहनों का प्यार,
देखो आया रक्षाबंधन त्यौहार।।4।। #foryou #hindi #rakshabandhan#sisterlove
shubhampal9525

Shubham Pal

New Creator