Nojoto: Largest Storytelling Platform

थक कर चूर हो जाता हूं दिन भर के काम से कभी कभी तो

थक कर चूर हो जाता हूं दिन भर के काम से
कभी कभी तो अपने से बहुत दूर हो जाता हूं दुनियां के ताम- झाम में
सुकून मिलता है बस एक तेरे नाम से
चंद पल जो बीतें तेरे साथ में
भूल जाता हूं दुनियां, खुद से मिल पाता हूं
जब होता हूं तेरे साथ मैं

©Dr  Supreet Singh
  #तेरा_साथ