Find the Best तेरा_साथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है lyrics, तेरा गलियों की मुस्कान है, तेरा कलियों की मुस्कान है, साथ में है मेरा साथिया, मेरे पास नहीं है कोई साथ,
विष्णु कांत
Unsplash कुछ लिखना चाहता हूं, तेरे बारे में लिख दूं क्या..? कुछ सीखना चाहता हूं, तुझसे तेरा होना सिख लूं क्या.? ©विष्णु कांत #तेरा_साथ
SarkaR
White हम आज भी उस वक्त के कर्जदार है जो तेरे संग बिताया, हमने तेरा प्यार तेरा साथ हर वक्त में पाया! तेरे दीदार को लफ्जो में बयान नहीं कर सकते, वो वक्त ही कहा था जो तेरी नजरो से दूर होकर बिताया! ©SarkaR #तेरा_साथ
Pushpa Sharma "कृtt¥"
तेरा साथ जो साथ है, तो फिर क्या ही बात है। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Wochaand #तेरा_साथ #साथ_है #क्या_ही_बात #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#Wochaand #तेरा_साथ #साथ_है #क्या_ही_बात #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
read moreइक _अल्फाज़@air
आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया.... ख़ामोश रहके ख़ुद ही ख़ुद से लड़ना सीखा दिया... वक्त नहीं मिला मुझे ख़ुद को जानने को... चाहत यही थी की तू मुझे मुझसे मिला दे... पर शायद नहीं था मंज़ूर तुझे मेरी सोहबत... इसलिए मैंने खुद को ख़ुद ही बेगाना बना दिया... आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया.... ख़ामोश रहके ख़ुद ही ख़ुद से लड़ना सीखा दिया... ©इक _अल्फाज़@ars #SAD #सबक #तेरा_साथ #यादें
इक _अल्फाज़@air
तुझसे दूर जाने या तुझे भूल जाने की तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता.... चाहे तू मुझसे दूर हो या तू मुझे भूल जा... क्यूंकि तू मान या नहीं पर सच तो ये है की तू नही तो कुछ नही और कोई नही... और नही है यार मेरे पास कोई वैसी चीज जिससे मैं भरोसा दिलाऊं की मैं नही बदलने वाला... मेरी चाहत.... मेरी सोच... और मुझमें शामिल तुम नही बदलने वाले....हां तू चाहती है तो तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर हो जाऊंगा ताकि तेरी जीत हो .... मैं खुश 😔 रहूंगा... मगर तेरा वहीं इंतजार करूंगा...जब ज़रूरत हो आ जाना... बाकी तू तो हर पल हर लम्हा मेरे हो... नहीं रह सकता तेरे बगैर मैं.... और यह भी सच है की मैं तेरे जीवन में बाधा नही इक ऐसा दोस्त बनना चाहता हूं जो हर बाधा में तेरे साथ डटकर खड़ा रहे... पर तुमने मुझे ही बाधा समझ लिया... खैर कोई बात नहीं ... @Be@Happy@ऑलवेज@ @कोशिश करूंगा तेरी खुशी और जीत के रास्ते में न आऊं@ ©इक _अल्फाज़@ars #walkalone #शायरी #इंतजार #तेरा_साथ #तुझसे_दूर_नहीं_जाऊंगा #सिर्फ़_तेरा #love #nojotoquotes #Nojoto
#walkalone #शायरी #इंतजार #तेरा_साथ #तुझसे_दूर_नहीं_जाऊंगा #सिर्फ़_तेरा love s
read moreइक _अल्फाज़@air
नदी सा हूं मैं दिन हो या रात अनवरत बहते जाना है हां फ़र्क पड़ता है कुछ इन मौसमों से ठंड में जमना तो गर्मियों में सिकुड़ जाना पर उनसे बेफिक्र अपने @मौसम@I@ के साथ निरंतर गतिमान हूं मैं सोचता हूं मैं की थक के थोड़ा आराम कर लूं पर तभी अचानक हवा के थपेड़ों सा @वो@ कहती हैं मैं बह रही हू तू भी बह मेरे साथ…. रोज नए लोगो से मिलना फिर भी अपनी निरंतरता नही खोना… बस @एक@ उसके साथ निरंतर चलते जाना हां नदी सा हूं मैं ©इक _अल्फाज़@ars #Memories #तेरा_साथ #नदी #बस_तू #एक
alka mishra
तू साथ रहे मेरे सनम तो ये जिंदगी ख़ुदा की नेमत तू पास न हो एक पल तो ये जिंदगी सांसों की रहमत तेरे साथ गुजारे हर पल जो पलकों के पीछे गुजरतीं हैं जिनके सहारे बेकल हो निगाहें तुझ पर ठहरती हैं। तू मेरे बाहों के घेरे को यूं बाजुओं में महसूस कर हँसी दे अपने होठों को यूं उदासियों से न मायूस कर। ©alka mishra #तेरा_साथ #NojotoWritingPrompt
#तेरा_साथ WritingPrompt
read moreSarika soni
ज़िंदगी की राह में अरमान बहुत हैं, पर मेरे लिए तो मेरे हाथों में तेरा हाथ बहुत है। कभी राह काटों भरी कभी फूलों से भरी होगी, पर मुझे तो बस तेरा साथ बहुत है। ©Sarika quotes #तेरा_साथ#nojoto #emotions #hindi
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited