Find the Best तेरा_साथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है lyrics, तेरा गलियों की मुस्कान है, तेरा कलियों की मुस्कान है, साथ में है मेरा साथिया, मेरे पास नहीं है कोई साथ,
Tarun Rastogi kalamkar
जिंदगी लगने लगी फिर से सुहानी। लग रहा चढ़ने लगी फिर से जवानी। हर तरफ बस तुम नज़र आने लगी हो, जिंदगी लिखने लगी फिर से कहानी।। ©Tarun Rastogi kalamkar #तेरा_साथ
आनन्द कुमार
Unsplash तेरे साथ सदियों तक चलने वाली, उस बात के इंतजार में। ना खत्म होने वाले, उस साथ के इंतजार में। जो भींगा दें हम दोनों को, उस बरसात के इंतजार में। ---------आनन्द ©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #तेरा_साथ
#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #तेरा_साथ
read moreविष्णु कांत
Unsplash कुछ लिखना चाहता हूं, तेरे बारे में लिख दूं क्या..? कुछ सीखना चाहता हूं, तुझसे तेरा होना सिख लूं क्या.? ©विष्णु कांत #तेरा_साथ
SarkaR
White हम आज भी उस वक्त के कर्जदार है जो तेरे संग बिताया, हमने तेरा प्यार तेरा साथ हर वक्त में पाया! तेरे दीदार को लफ्जो में बयान नहीं कर सकते, वो वक्त ही कहा था जो तेरी नजरो से दूर होकर बिताया! ©SarkaR #तेरा_साथ
Kuldeep Shrivastava
तेरे साथ वक्त्त का पता कहाँ चलता है !! कई घंटों का साथ भी.....कुछ पलों का लगता है💞 ©Kuldeep Shrivastava #तेरा_साथ
Pushpa Sharma "कृtt¥"
तेरा साथ जो साथ है, तो फिर क्या ही बात है। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Wochaand #तेरा_साथ #साथ_है #क्या_ही_बात #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#Wochaand #तेरा_साथ #साथ_है #क्या_ही_बात #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
read moreइक _अल्फाज़@air
आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया.... ख़ामोश रहके ख़ुद ही ख़ुद से लड़ना सीखा दिया... वक्त नहीं मिला मुझे ख़ुद को जानने को... चाहत यही थी की तू मुझे मुझसे मिला दे... पर शायद नहीं था मंज़ूर तुझे मेरी सोहबत... इसलिए मैंने खुद को ख़ुद ही बेगाना बना दिया... आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया.... ख़ामोश रहके ख़ुद ही ख़ुद से लड़ना सीखा दिया... ©इक _अल्फाज़@ars #SAD #सबक #तेरा_साथ #यादें
Dr Supreet Singh
थक कर चूर हो जाता हूं दिन भर के काम से कभी कभी तो अपने से बहुत दूर हो जाता हूं दुनियां के ताम- झाम में सुकून मिलता है बस एक तेरे नाम से चंद पल जो बीतें तेरे साथ में भूल जाता हूं दुनियां, खुद से मिल पाता हूं जब होता हूं तेरे साथ मैं ©Dr Supreet Singh #तेरा_साथ
इक _अल्फाज़@air
तुझसे दूर जाने या तुझे भूल जाने की तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता.... चाहे तू मुझसे दूर हो या तू मुझे भूल जा... क्यूंकि तू मान या नहीं पर सच तो ये है की तू नही तो कुछ नही और कोई नही... और नही है यार मेरे पास कोई वैसी चीज जिससे मैं भरोसा दिलाऊं की मैं नही बदलने वाला... मेरी चाहत.... मेरी सोच... और मुझमें शामिल तुम नही बदलने वाले....हां तू चाहती है तो तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर हो जाऊंगा ताकि तेरी जीत हो .... मैं खुश 😔 रहूंगा... मगर तेरा वहीं इंतजार करूंगा...जब ज़रूरत हो आ जाना... बाकी तू तो हर पल हर लम्हा मेरे हो... नहीं रह सकता तेरे बगैर मैं.... और यह भी सच है की मैं तेरे जीवन में बाधा नही इक ऐसा दोस्त बनना चाहता हूं जो हर बाधा में तेरे साथ डटकर खड़ा रहे... पर तुमने मुझे ही बाधा समझ लिया... खैर कोई बात नहीं ... @Be@Happy@ऑलवेज@ @कोशिश करूंगा तेरी खुशी और जीत के रास्ते में न आऊं@ ©इक _अल्फाज़@ars #walkalone #शायरी #इंतजार #तेरा_साथ #तुझसे_दूर_नहीं_जाऊंगा #सिर्फ़_तेरा #love #nojotoquotes #Nojoto
#walkalone #शायरी #इंतजार #तेरा_साथ #तुझसे_दूर_नहीं_जाऊंगा #सिर्फ़_तेरा love s
read moreइक _अल्फाज़@air
नदी सा हूं मैं दिन हो या रात अनवरत बहते जाना है हां फ़र्क पड़ता है कुछ इन मौसमों से ठंड में जमना तो गर्मियों में सिकुड़ जाना पर उनसे बेफिक्र अपने @मौसम@I@ के साथ निरंतर गतिमान हूं मैं सोचता हूं मैं की थक के थोड़ा आराम कर लूं पर तभी अचानक हवा के थपेड़ों सा @वो@ कहती हैं मैं बह रही हू तू भी बह मेरे साथ…. रोज नए लोगो से मिलना फिर भी अपनी निरंतरता नही खोना… बस @एक@ उसके साथ निरंतर चलते जाना हां नदी सा हूं मैं ©इक _अल्फाज़@ars #Memories #तेरा_साथ #नदी #बस_तू #एक