Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू है नहीं कही भी दूर-दूर तक पर तुझे महसूस करता हू

तू है नहीं कही भी दूर-दूर तक
पर तुझे महसूस करता हूँ
हर रोज़ हर पल हर अंग से,
जब मैं सोता हूँ तन्हा-तन्हा
अँधेरी विरान रातों में,
थोड़ी जगह छोड़ देता हूँ
मेरे बगल में मेरे बिस्तर पर
जैसे तुम यहीं हो मेरे पास
जैसे लिपटी हो मेरे सीने से,
महसूस करता हूँ तुझे हर रोज़
तेरी हर सासें तेरी हर धड़कन
तेरे आँखों को तेरी होठों को
तेरी चेहरे को तेरी बाँहों को,
काश तू भी महसूस करती
मेरी आंसुओं को मेरी सिसकियों को। #missing #love #sleep #kiss #yqbaba #yqhindi #hindi
तू है नहीं कही भी दूर-दूर तक
पर तुझे महसूस करता हूँ
हर रोज़ हर पल हर अंग से,
जब मैं सोता हूँ तन्हा-तन्हा
अँधेरी विरान रातों में,
थोड़ी जगह छोड़ देता हूँ
मेरे बगल में मेरे बिस्तर पर
जैसे तुम यहीं हो मेरे पास
जैसे लिपटी हो मेरे सीने से,
महसूस करता हूँ तुझे हर रोज़
तेरी हर सासें तेरी हर धड़कन
तेरे आँखों को तेरी होठों को
तेरी चेहरे को तेरी बाँहों को,
काश तू भी महसूस करती
मेरी आंसुओं को मेरी सिसकियों को। #missing #love #sleep #kiss #yqbaba #yqhindi #hindi
amitsingh6110

Amit Singh

New Creator