Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कितना अजीब है न सबकुछ वो मुझको देखता तो है

White कितना अजीब है न सबकुछ 
वो मुझको  देखता तो है मगर मुझे नहीं देखता
तलाशता किसी और को है 
मैं भी उसको आंख भर के देख तो लेती हूं
मगर तब भी बेचैन हूं 
उसमें मुझे तेरी सूरत जो नज़र नहीं आती
आज फिर वही हुआ
वो मुझे देखते देखते ही अचानक रो पड़ा 
फिर मैं भी रो पड़ी 
मगर अफसोस कि उसके आंसू मेरे लिए न थे
मेरे आंसू में उसका नाम न था
मोहब्बत मोहब्बत कह के
दोनों मोहब्बत से रिश्ता निभाएं जाते हैं बस 
मगर एक हमदर्दी के सिवा
उससे ज्यादा  हमारा रिश्ता है कुछ भी नहीं

©Anjuu 
#दर्द अजीब_सा 😭😭

मेरी तकदीर में रास्ते हैं या शायद तकदीर ही रास्तें हैं।
मैं किसी की मंजिल नहीं।
दुआ करूंगी तू जिसके लिए तड़पता है दिन_रात वो लौट आए।
मेरे हमदर्द तू बस अपने उस हमसफर का साथ पाए।
White कितना अजीब है न सबकुछ 
वो मुझको  देखता तो है मगर मुझे नहीं देखता
तलाशता किसी और को है 
मैं भी उसको आंख भर के देख तो लेती हूं
मगर तब भी बेचैन हूं 
उसमें मुझे तेरी सूरत जो नज़र नहीं आती
आज फिर वही हुआ
वो मुझे देखते देखते ही अचानक रो पड़ा 
फिर मैं भी रो पड़ी 
मगर अफसोस कि उसके आंसू मेरे लिए न थे
मेरे आंसू में उसका नाम न था
मोहब्बत मोहब्बत कह के
दोनों मोहब्बत से रिश्ता निभाएं जाते हैं बस 
मगर एक हमदर्दी के सिवा
उससे ज्यादा  हमारा रिश्ता है कुछ भी नहीं

©Anjuu 
#दर्द अजीब_सा 😭😭

मेरी तकदीर में रास्ते हैं या शायद तकदीर ही रास्तें हैं।
मैं किसी की मंजिल नहीं।
दुआ करूंगी तू जिसके लिए तड़पता है दिन_रात वो लौट आए।
मेरे हमदर्द तू बस अपने उस हमसफर का साथ पाए।
anjanirajanju4332

Anjuu

Bronze Star
New Creator

#दर्द अजीब_सा 😭😭 मेरी तकदीर में रास्ते हैं या शायद तकदीर ही रास्तें हैं। मैं किसी की मंजिल नहीं। दुआ करूंगी तू जिसके लिए तड़पता है दिन_रात वो लौट आए। मेरे हमदर्द तू बस अपने उस हमसफर का साथ पाए।