मेरी प्रिय मित्र के नाम एक प्यारा सा खत.... काजल,जैसे आंखों में लग कर आंखों की सुन्दरता बढ़ाता है और शीतलता प्रदान करता है ,ठीक वैसे तुम नाम के अनुरुप मेरे जीवन में सुन्दरता और शीतलता प्रदान करती हो।तुम्हें पहली नज़र में देख कर कोई ये सोच भी नहीं सकता कि ये पागल सी,अल्हड़ सी हंसमुख लड़की जीवन के कितने रंग से गुजरी है।कितना तनाव झेली है,कितना घुटन से रोज गुजरती है।बहुत बार हम एक ऐसे शख़्स की तलाश में होते हैं जो अवसाद के स्याह क्षणों में हमारा मानसिक संतुलन कायम रख सके।उन क्षणों में भी हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके। मैं तुम्हारे गुणों का कायल हूं।सबसे अच्छी बात कि मैंने जब भी तुम्हें अपने अवगुणों के बारे में बताया,तुमने कभी मुझे जज नहीं किया।मुझे बहुत प्यार से समझाया।मुझे गर्व है कि तुम मेरी दोस्त हो। #love #lovequotes #letters #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yqdidi #yqdidiquotes