Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह से हिचकी रुक ही नहीं रही कोई नब्द नासूर के नस

सुबह से हिचकी रुक ही नहीं रही
कोई नब्द नासूर के नस हिला गया
हां याद मुझे है वसंत पंचमी वाले दिन
जो बांधी थी तूने रंग बसंती वाली साड़ी
अब तो उसके फॉल में कोई और फैला है ना
कतरन सा अलग किया जिससे था मुझे
देखो ना देखते देखते ही एक दशक बीत गया
दस और बीत जायेंगे और किसी दिन
हम भी गुजर जायेंगे ,तो गुजारिश है 
आने वाले मुहब्बतो से की 
कभी मुक्कमल न कर देना
ये दास्तां अधूरा ही अच्छा है
 जिसकी शुरुवात भी अधूरे अक्षर से है
की अच्छा लगेगा तुम्हे की कभी 
स्याही में उतरो, प्याले में उतरो,
हाले में आओ या धुआं सा गुजरो 
बजाय की बैठ बगल में सुनो बकवास हमारी

- गीतेय...

©rritesh209 #CityWinter नब्द नासूर -पुराने घाव
#vasantpanchmi #hichki #pyarishqmohabbat #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqbaba 
 
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/ritesh-ranjan-dvzb/quotes/subh-se-hickii-ruk-hii-nhiin-rhii-koii-nbd-naasuur-ke-ns-hai-cp46sk
सुबह से हिचकी रुक ही नहीं रही
कोई नब्द नासूर के नस हिला गया
हां याद मुझे है वसंत पंचमी वाले दिन
जो बांधी थी तूने रंग बसंती वाली साड़ी
अब तो उसके फॉल में कोई और फैला है ना
कतरन सा अलग किया जिससे था मुझे
देखो ना देखते देखते ही एक दशक बीत गया
दस और बीत जायेंगे और किसी दिन
हम भी गुजर जायेंगे ,तो गुजारिश है 
आने वाले मुहब्बतो से की 
कभी मुक्कमल न कर देना
ये दास्तां अधूरा ही अच्छा है
 जिसकी शुरुवात भी अधूरे अक्षर से है
की अच्छा लगेगा तुम्हे की कभी 
स्याही में उतरो, प्याले में उतरो,
हाले में आओ या धुआं सा गुजरो 
बजाय की बैठ बगल में सुनो बकवास हमारी

- गीतेय...

©rritesh209 #CityWinter नब्द नासूर -पुराने घाव
#vasantpanchmi #hichki #pyarishqmohabbat #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqbaba 
 
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/ritesh-ranjan-dvzb/quotes/subh-se-hickii-ruk-hii-nhiin-rhii-koii-nbd-naasuur-ke-ns-hai-cp46sk