Nojoto: Largest Storytelling Platform

White न हम ग़रीबी के ॲंधेरों में जीते हैं, न हम अ

White न हम ग़रीबी के ॲंधेरों में जीते हैं, 
न हम अमीरी की चका-चौंध में जीते हैं। 
middle class लोग हैं हम ,
middle class लोगों जैसी ज़िंदगी जीते हैं।
हाॅं लेकिन इक नर्म दिल सीने में ज़रूर रखते हैं, 
शायद इसीलिए दूसरों के दर्द और तकलीफ़ को 
महसूस भी कर सकते हैं।
लेकिन जो नहीं जानते हमारी ज़िंदगी की हक़ीक़तों को 
वो लोग फ़िर हम पर अमीरी के तंज़ करते हैं।

#bas yunhi ek khayaal ...

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi  
#Zindagi  
#haqiiqat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#19May