आप सोच रहे होंगे कि मैं कर क्या रहा हूं। मैंने सुना की चट्टानों में जो है रत्न पाए जाते हैं, वही ढूंढ रहा था तो देखिए कैसी विचित्र बात है। हर चट्टान में रत्न नहीं पाए जाते। हरगज के मस्तक पर गजमुखता नहीं पाया जाता। हर वन में चंदन का वृक्ष नहीं पाया जाता। जीवन में ये जो श्रेष्ठ और महान वस्तुएं हैं, इन्हें पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है। अब ऐसे ही श्रेष्ठ होते हैं मित्र अत्यंत श्रेष्ठ यदि सही मित्र मिले तो, आपको जीवन में कई सारे लोग मिलेंगे बड़ी मीठी-मीठी बातें करेंगे किंतु यदि कोई ऐसा जीवन में आए जो आपके हित के विषय मे सोचें। आपके हित के विषय में कार्य करें तो उसे कहीं मत जाने दीजिएगा। उन्हें अपने जीवन में सहेज कर रखें। फिर देखिए आपके जीवन में सुख ही सुख होगा। राधे राधे ©Karan Mehra #krishnvani