समानांतर ब्रह्मांड | Parallel Universe (अनुशीर्षक में पढ़ें) उस शख्स को कभी समानांतर ब्रह्मांड की बातों पर विश्वास नहीं होता था जब-तक कि उसने खुद ना देख लिया । अभी वो 24 साल का लड़का अपने कमरे में एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा हुआ है , कुर्सी के बराबर में मेज़ है जिसपर रखी है एक शराब की बोतल और दो कांच के गिलास और एक जग पानी । कमरे में बिल्कुल उतनी ही शांति है जितनी कि उसके मन में अशांति, उपर एक तीन मूंह वाला पंखा बिना अावाज किए धीरे धीरे चल रहा है , कुर्सी के बायीं ओर एक बड़ा सा आईना रखा है जिससे दायीं और की खिड़की से आती रोशनी रिफ्लेक्ट कर रही है । उसके चेहरे का भाव गुस्सा, अफसोस और हताशा में बारी बारी परिवर्तित हो रहा है । गुस्सा इसलिए कि दरअसल उसे उसकी प्रेमिका ने 6 महीने पहले छोड़ दिया था और तमाम कोशिशों के बावजूद लड़का उसे मना नहीं पाया था या यूं कहें कि वो लड़की समझना नहीं चाहती थी । हमेशा साथ रहने के वादे करने वाले लोग जिनपर आप खुद से भी ज्यादा भरोसा करें वो अगर किसी रोज़ कहें कि अब हमारा कोई फ्यूचर नहीं है तुम कोई दूसरा ढूंढ लो तो मानो ऐसा लगता है कि जैसे हीरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिर गए हों , उस पल के लिए कसम से बहुत गुस्सा आता है , मगर ये जरूरी नहीं कि वो फैसला ही ग़लत हो । जैसा चल रहा हो हम वैसे ही रहने के आदी हैं हमेशा से जबतक कि कोई धक्का ना लगे , न्यूटन का प्रथम नियम भी यही कहता है । हो सकता है उस लड़की का छोड़ने का फैसला वाजिब हो मगर हम इतना सुनकर उस स्थिति में नहीं होते की सही ग़लत का फैसला कर सकें, बस गुस्सा आता है । 2017 के चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में जब रवीन्द्र जडेजा की वजह से हार्दिक पाण्डया आउट हुआ था तब बिल्कुल ऐसा ही गुस्सा आया था मगर उसी रवीन्द्र जडेजा पर 2019 के वर्ल्ड कप में खेली जुझारू पारी पर हम नाज़ करते हैं । जब कोई आपकी ज़िन्दगी से अपनी मर्जी से जाना चाहे तो उसे हद से ज्यादा रोकना नहीं चाहिए, इस रोकने में कई बार की गई ज्यादती ज़हन में ऐसे घाव छोड़ देती है कि भविष्य में कोई अगर वापस लौटना भी चाहे तो ना लौट पाए । इस चीज़ का उस लड़के को बहुत अफसोस था । इन सब बातों से हताश होकर उस लड़के ने गिलास में शराब डाली और पैग बनाकर पीने लगा , पूरी बोतल खत्म करने के बाद उसे महसूस हुआ कि कमरे में दूधिया रोशनी भर गई है जो कि उसके बायीं तरफ़ के आईने से निकल रही है। आईने से एक पोर्टल खुलता है और वो लड़का खुद को दूसरी तरफ किसी लड़की के साथ कॉफी पीते हुए देखता है , लड़का और लड़की दोनों खुश नज़र आ रहे हैं । आईने के उसपार वाला लड़का लड़की के पास से उठ कर के आईने की तरफ़ बढ़ता है । आईने के पास आकर वो दूसरे ब्रह्मांड वाला लड़का धरती वाले अपने रूप से कहता है "तुम अभी तक वहीं अटके हो !... मुझे देखो मैं सब कुछ भूल कर आगे बढ़ चुका हूं" उस लड़की को देखो वो कितनी खूबसूरत है...वो अब मेरी है हम दोनों साथ रहते हैं ... ख़ुशी ख़ुशी...