Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानवरों की चहल कदमी में इजाफा हो गया प्रदूषण भी कु

जानवरों की चहल कदमी में इजाफा हो गया
प्रदूषण भी कुछ हद तक आधा हो गया

आसपास की आबोहवा में जो बदलाव आया है
प्रकृति ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है

शहर की सूनी गलियों ने भी खूब फ़रमाया है
के इंसान ही आसमानी काल बनकर आया है

खैर शिकवा नहीं मुझे इस मौजूदा हालात से
गलतियाँ जो की है हमने बड़े खयालात से

सुधरेगा सबकुछ ये तो तय है
पर कब तक..? 
इस बात पर संशय है 
🍁विकास कुमार🍁 #coronacrisis
जानवरों की चहल कदमी में इजाफा हो गया
प्रदूषण भी कुछ हद तक आधा हो गया

आसपास की आबोहवा में जो बदलाव आया है
प्रकृति ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है

शहर की सूनी गलियों ने भी खूब फ़रमाया है
के इंसान ही आसमानी काल बनकर आया है

खैर शिकवा नहीं मुझे इस मौजूदा हालात से
गलतियाँ जो की है हमने बड़े खयालात से

सुधरेगा सबकुछ ये तो तय है
पर कब तक..? 
इस बात पर संशय है 
🍁विकास कुमार🍁 #coronacrisis