Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नजरें तकती रही उनका इंतजार करते-करते, वो नह

White नजरें तकती रही उनका
 इंतजार करते-करते,
वो नहीं आए 
अश्रु सूख गए बहते-बहते।
किसे दोष दें 
उम्र बीत गई उनको मनाते -मनाते,
उनके दिल को चोट न लग जाए
उन्हें पूछ भी नहीं सके घबराते-घबराते।
रातें बीत गई जागते-जागते,
थक गई आंखें 
उनको तकते-तकते।

©Shishpal Chauhan
  # Udasi

# Udasi #कविता

126 Views