Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो एक बात दिल को , अपने बता देते है। वो नही होगी

चलो एक बात दिल को ,
अपने बता देते है।
वो नही होगी तुम्हारी ,
आज समझा देते है।
तुम उस मे प्यार खोज रहे।
वो तुम से बेहतर खोज रही।
प्यार से कैसे उस को पालोगे।
जिस पर पैसों की मौज रही।
दिल तू मरता है उस पर तो क्या हुआ।
उस पर तो दुनिया मरती है।
बस ये सोच तसल्ली कर लो तुम।
वो तुम से बेहतर डिजर्व करती है।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #डिजर्व#दिल