White नाम का बोझ अब उठाया नहीं जाता, हर चर्चा में अपना नाम सुहाया नहीं जाता। मुद्दतों गुमनाम रहने की ख्वाहिश थी मेरी, पर अब ये शोर-ओ-शराबा मिटाया नहीं जाता। हर महफ़िल में मेरी बातें होने लगी हैं, अब इस पहचान से रिश्ता निभाया नहीं जाता। सोचता हूँ कि छोड़ दूं इसे राहों के हवाले, या खुद को ही इस नाम से पराया किया जाए। ©Kavi Aditya Shukla #Like #follow #Nojoto