Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर जैसा माहौल यारों कहीं भी नही होता जरा सा भी दूर

घर जैसा माहौल यारों कहीं भी नही होता
जरा सा भी दूर जाओ तो घर ही है याद आता
जहाँ हर कोई हर किसी को हमेशा है सताता
फिर दूसरे ही पल एक दूजे को फिर से है मनाता
याद आ रहा है मुझे घर का वो आँगन
वो लगातार बरसता रिमझिमसा सावन
वो बारिश में भीगना, वो कडक वाली चाय
लगातार वो ताने, वो बीन माँगे राय
वो रातभर जागना, वो सुबह सवेरे भागना
कितना कुछ है जो भूलाया नही जाता
जरा सा भी दूर हो जाऊं जो घरसे
कोई भी मौसम मुझे नही भाता..
#Shilpa #BacktoJail #MissingHome #FeelingSad #ShilpaSalve358 
#31_07_19_6pm
घर जैसा माहौल यारों कहीं भी नही होता
जरा सा भी दूर जाओ तो घर ही है याद आता
जहाँ हर कोई हर किसी को हमेशा है सताता
फिर दूसरे ही पल एक दूजे को फिर से है मनाता
याद आ रहा है मुझे घर का वो आँगन
वो लगातार बरसता रिमझिमसा सावन
वो बारिश में भीगना, वो कडक वाली चाय
लगातार वो ताने, वो बीन माँगे राय
वो रातभर जागना, वो सुबह सवेरे भागना
कितना कुछ है जो भूलाया नही जाता
जरा सा भी दूर हो जाऊं जो घरसे
कोई भी मौसम मुझे नही भाता..
#Shilpa #BacktoJail #MissingHome #FeelingSad #ShilpaSalve358 
#31_07_19_6pm