White अगर मैं ज़िंदगी से कुछ माँगू तो क्या वो मेरी मम्मी को वापस लौटाएगी...? जहाँ बिकताज्ञ हो दर्द क्या वहाँ खुशियाँ भी मिलती होगी....? दिल का हर कोना सूना सा लगता हे मॉं मुस्कान का अब सिर्फ सपना बनता है। जिन हाथों में दुवाएँ थीं वो अब सिर्फ यादें बन गईं है। आसमान से पूछता हूँ क्या सितारे भी ज्ञउनकी राह दिखाते होंगे...? क्या फिर वो चाँदनी रातों में मेरे आँसू चुपके से पोंछ जाती होगी। काश... दर्द का कोई बाजार होता जहाँ बेचकर मैं अपनी माँ को वापस पाता। ©Manthan's_kalam #Nojoto #nojohindi #maa #mummy #Mom लव स्टेटस