White "ग़ज़ल" जलवा जो देखा उसका तो हैरान हो गऐ बिजली गिरी जो हम पे परेशान हो गऐ हम आज उनकी बातों से हैरान हो गऐ उनकी नज़र से कैसे हम अंजान हो गऐ चलते रहे हमेशा कहीं हम रूके नहीं इतना चले के रास्ते हैरान हो गऐ दंगे फ़साद रोज़ तो बढ़ने लगे यहाँ करते हैं काम जैसे वो हैवान हो गऐ सोचा न था कि पास हमारे वो आऐंगे देखा जो उनको सामने हैरान हो गऐ ज़ुल्मो सितम का सिलसिला थमता भी तो नहीं ये ज़ुल्म करने वाले तो हैवान हो गऐ तेरे जो राज़ है मेरे सीने में आजतक इतना कहा जो मैने वो बे जान हो गऐ हमने कभी तो ऐसा किसी से कहा नहीं किसने कहा है तुमसे परेशान हो गऐ मैने तो खुश मिज़ाज उन्हें देखा आजतक वो अब सियासी दौर की पहचान हो गऐ टूटा पहाड़ सर पे है उनके ये साफ़ है "कूकना" को देखकर वो परेशान हो गऐ चौधरी हरदीन कूकना मकराना, राजस्थान ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_qoute #gajal #गजल लाइफ कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स लव कोट्स