Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे ख़्वाबों में खोया हूँ, तेरी यादों में रोया हू

तेरे ख़्वाबों में खोया हूँ, तेरी यादों में रोया हूँ।
 तेरी हर मुस्कान में खो गया हूँ, तेरे प्यार में जीना चाहता हूँ।

तेरी बाहों में छुपा हूँ, तेरी संगीत में बजा हूँ। 
तेरे होंठों की मिठास पी गया हूँ, तेरे इश्क़ में नशा हो गया हूँ।

तेरी नज़रों में खो गया हूँ, तेरे ख्वाबों में सो गया हूँ।
 तेरे आगे हाथ जोड़ दिया हूँ, तेरे प्यार में मौत भी सह गया हूँ।

तेरे साथ चलना चाहता हूँ, तेरे इश्क़ में जीना चाहता हूँ।
 तेरी बाहों में बिखरना चाहता हूँ, तेरी धड़कनों में बसना चाहता हूँ।

तेरी यादों में रंग बिखेर दिए हैं, तेरे संग बिताए लम्हों को याद किया हैं। 
तेरी नज़रों से मोहब्बत की सज़ा पाई हैं, तेरे इश्क़ में जीने की आदत डाली हैं।

©Shailendra Gond kavi
  #shabd #Shailendra_Gond_kavi 
#Nojoto #nojotohindi #Shayari 
#SAD #Love