White मैं चाहता हूं कि समाज प्रेम की गहराई को समझे और उसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करे, जिससे प्रेम की सही समझ विकसित हो सके। इससे समाज में प्रेम के नाम पर फैली हुई भ्रांतियों और शोषण को रोका जा सकता है। प्रेम से हमें जागरूकता और सम्मान की शिक्षा मिलती है, न कि शोषण की। लेकिन हम अक्सर प्रेम से भागते हैं और छेड़छाड़ को ही प्रेम समझ लेते हैं। जबकि प्रेम वास्तव में जीवन को बांधता है, छेड़छाड़ नहीं करता ©sanjay Kumar Mishra #sad_dp शुभ विचार अच्छे विचारों