Nojoto: Largest Storytelling Platform

#WoRasta :- सदियों पहले जिस रास्ते पर चले थें अकेल

#WoRasta :- सदियों पहले जिस रास्ते पर चले थें अकेले हम ।

अब जाकर कहीं वो मुकाम ए मंजील आया ।

ना कोई साथी था ना कोई अपना यहाँ ।

फिर भी मुश्किल दौर, हलातों को मैं पीछे छोड़ आया ।

अब मेरे दोस्त भी हैँ, और मेरे साथ मेरे अपने भी ।

कठिन से कठिन दौर, परिस्तिथियों को मैं पीछे छोड़ आया ।

जितने रास्तें थें मेरे पैरों के निचे कंकरीले पथरीले ।

उन रास्तों को भी मैं सुगम, आसान कर आया । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #WoRasta #Nojoto #Short #Tranding #Viral #Hindi #kavita #poem #poeatry