Nojoto: Largest Storytelling Platform

रचना दिनांक 30,,,12,,,2023 वार ््््शनिवार ््् समय

रचना दिनांक 30,,,12,,,2023
वार ््््शनिवार ्््
समय ्््सुबह छह बजे
्््््््
््््निज विचार ्््
््््््ही धर्म कर्म पर छाया चित्र शीर्षक है अंधेरी रात है,,
भावचित्र में  प्रेम में अटूट विश्वास प्रेम में मन की 
वैतरणी से निकल पडी निर्मल बहती जलधाराएं ।।
्््््
प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ में नर नारायण नारी शक्ति युग युगान्तर से
सृष्टि पर नर नारी शक्ति पूंज ने समय समय पर अपने विचार व्यक्तित्व से
समकालीन विदूषी शास्त्रार्थ में राजा महाराजाओं ने यश कीर्ति समृद्धि से
लोक परलोक मृत्युलोक में मनुष्य और जीव अपने विचार मानस अनुसार
संसार में कर्मलीलाऐ करते हुए मानव सेवा मानव धर्म और संस्कृति
समाज की रक्षा में योगदान पर।।
 जनमानस के विचार उस व्यक्तित्व को साधारण पूरुष से उतमपूरुष महापुरुष और अवतारी पुरुष नर से नारायण बन जाता है।।
यही विवेचना धर्म कर्म के विशेषज्ञ और उनके अपने समकालीन विदूषी अपने विचार अपने अनुसार इन्सान से देवत्व कलाओं से परिपूर्ण हो कर देख रहा।। मानव समाज जहां चाह वहां राह दिखाने वाले कर्म कर्णधार से जन्मा विचार शास्त्र पुराण कथा किंवदन्तियां बन गई जो वर्तमान समय की सुन्दरता होती है।।
यही समकालीन युग में सतयुग,,त्रैतायुग,, व्दापर में सदपूरुष से उतमपूरुष
महापुरुष और ईश्वरीय अंशावतार के अंश नृप्रेन्द़ राजाओं में निहित होता है
ऐसी मान्यताएं है जो आगे चलकर चरितार्थ हुई है।।
ऐसे ही राजाओं में श्रीराम रघुवंश में सतयुग में वाराह रूप और नरर्सिह अवतार
व्दापर में श्रीकृष्ण और बलराम का अवतार हुआ है जो धरती पर जिंदगी के समकालीन विदूषी के द्वारा विभुशित किया गया है।।
ठीक कलयुग में भी उतमपूरुष महापुरुष और अंश राजाओं में जो मान्यता लोकतंत्र के मंन्दिर से जन्मे प्रदेश और देश में जिन्हें आस्था और श्रद्धा ने भगवान के समकक्ष खड़ा कर देख रहा है जनमानस में एकात्मकता सर्वश्री महापुरुष श्री महात्मा गांधी,, सरदार वल्लभ भाई पटेल,, विनोबा भावे,, श्रीमती इंदिरा गांधी,, सुभाष चन्द्र बोस,, भगतसिंह,,गुरु गोविंद सिंह,, हुए ठीक वैसे ही अंशावतारीजन मानस द्वारा मानव रचित से सर्वश्री एम जी रामचन्द़न,, जयललिताजी,, समकालीन विदूषी अपने देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ द्वारा देश के मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नर से नारायण उनके आदर्शों में हदय में और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी उन्हें भगवान के समकक्ष नवाजा गया है ऐसे कई उदाहरण है जो धरती पर जिंदगी में इन्सान को भगवान मानते हुए जनस्वीकारोक्ति निस्वार्थ भाव से पुजा अर्चना कर रहे और मंन्दिर बनाने वाले लोग भी इन्सानी मानस में विराजमान है।।
््््््
यह निज विचार ््््््ही से अपनी दिशा लेकर स्वरचित है विचार ्््््कवि शैलेंद्र आनंद ्््
30,,,,12,,,2023,,,

©Shailendra Anand
  #Shades