|| कुछ लोग ऐसे भी || नकारात्मकता पैदायसी नहीं होती और ना ही यह कोई जातीय लक्षण है। जिस मन में अपराधबोधता, हीन भावना,या श्रेष्ठता की भावना घर कर लेती है वहाँ नकारात्मकता सरलता से अपनी जगह बना लेती है। अपराधबोधता , हीन भावना,या श्रेष्ठता की भावना अगर बढ़ती जाती है तो मनुष्य एकाकी जीवन व्यतीत करना चाहता है या जो उसे स्वतंत्रता का आभास कराता है। और वह भावनाओं से पृथक हो असामाजिक हो जाता। ये तब घातक सिद्ध होती है जब नकारात्मक विचारों से परिपूर्ण व्यक्ति किन्हीं अपराधिक कार्यों में लीन हो कर विवेक हीन हो जाता है और और समाज में अराजकता फैला कर अपराध करता जाता है। अतः हमें किसी भी तरह की नकारात्मकता से बचना होगा । पारुल शर्मा #कुछ_लोग_ऐसे_भी #nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial #hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#शायर#कवि#life #MorningQuotes #GoodMorningQuotes#सुविचार#सुप्रभात#GoodMorningMassages#अराजकता #अपाराध#मनुष्य#मानव#इंसान#आदमी#human#एकाकी