Nojoto: Largest Storytelling Platform

छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, सिहरने लगता

छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, 
सिहरने  लगता है तन मेरा, 
बहकने लगता है मन मेरा , 
तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी.... 

तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी, 
तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा, 
तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा.. 
और जो तु सामने हो तो तुझसे कतराता है और आरज़ू रखता है हर पल तेरे आस पास होने का 
और तम्मना ये कि नसीब हो तेरी बाहें हर पल... 

हाय ये महंगे ख़ाब 
और ये तेरे छुअन के एहसास ने 
तेरी मोहब्बत में दिवाना कर दिया है मूझे...

©Sushma छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, 
सिहरने  लगता है तन मेरा, 
बहकने लगता है मन मेरा , 
तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी.... 

तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी, 
तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा, 
तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा..
sushma8030408761538

Sushma

New Creator
streak icon2

छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा, सिहरने लगता है तन मेरा, बहकने लगता है मन मेरा , तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी.... तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी, तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा, तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा.. #Chhuan #एहसास_तुम्हारे_होने_का #एहसास_ए_इश्क़

93 Views