छुअन से तेरे छिलने लगता है बदन मेरा,
सिहरने लगता है तन मेरा,
बहकने लगता है मन मेरा ,
तेरी छुअन रूह तक कर जाती है छलनी....
तेरे एहसास मे डूबा रहता है ये सारा आलम तेरे जाने के बाद भी,
तु ना हो तो तेरा इंतजार करता है मन मेरा,
तुझे सोचता है हर पल ये दिल मेरा.. #Chhuan#एहसास_तुम्हारे_होने_का#एहसास_ए_इश्क़