Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन्दरता चेहरे का नहीं अपितु दिल का गुण हैं जिस्म

सुन्दरता चेहरे का नहीं अपितु दिल का गुण हैं
जिस्म की खूबसूरती समय के आधीन होती हैं जब दिल खुबसूरत होता हैं 
तो समय उसके आधीन सिमट जाता हैं |
जिसका दिल खुशनुमा होता हैं वही सबसे सुंदर व्यक्ति हैं |
जो तन की खूबसूरती पर मरा करते हैं वो दिल मिट्टी के बने होते हैं
 जिन्हें पहली बारिश ही गला देती हैं |
सुन्दरता का राज मुस्कान में छिपा होता हैं जो दिल से हँसाना जानते हैं 
वही सुंदर दिल के मालिक होते हैं |
सुंदरता हर एक कण में हैं लेकिन उसे देख पाने वाली नज़रे बहुत कम हैं |
जो सूरत देख सीरत का पता लगाने में लगे रहते हैं वो लोग अंधकार में जीते हैं |
औरत की सुन्दरता उसकी निगाहों से बयाँ होती हैं उनमे जितनी सादगी होती हैं 
औरत उतनी ही खुबसूरत होती हैं |
ख्यालो की खूबसूरती ही जीवन को सुंदर बनाती हैं |
गठीला बदन, तनी हुई त्वचा ये चार दिन के मेहमान हैं | विचारों की सुन्दरता ही हैं
 जो जन्म से मरण तक जवाँ हैं |
उम्र कितनी ही ढल जाये, चेहरे पर बस झुर्रियाँ ही क्यूँ न ठहर जाये लेकिन 
जिंदादिल कभी बुड्ढा नहीं होता जो दिल ने खुबसूरत हैं वो इंसान कभी मरा नहीं करता |
पैसो की चमक से तो कई शौहरत पाते हैं, उनके लिए महफ़िलो में रेड कारपेट 
बिछाये जाते हैं पर वो शौहरत किस काम की जो पीठ पीछे बस बद्दुआ ही पाते हैं |
सुन्दरता कभी किसी आईने में नहीं झलकती वो केवल दिल के अहसास में जा मिलती हैं |
जब तक एक सुंदर शरीर की कल्पना की मुझे सच्चा प्यार नहीं मिला
 लेकिन जब मैंने दिल की सुन्दरता को समझा तब मुझे भी प्यार हो गया |
वो इंसान अक्सर ही धोखा खाते हैं जो बाहरी आवरण के पीछे खिचे चले जाते हैं |
आज का जमाना तन की सुन्दरता के पीछे भाग रहा हैं | पैसो से भरे बैंक
 को ही शौहरत समझा जाता हैं | शायद इसलिए आज विश्वास काँच से 
कमजोर हो गये हैं | सुंदर दिल देखने की आँखे आज किसी के पास होती ही नहीं 
|महफ़िलों में अगर लोग घेरा बनाकर खड़े हैं तो लोग उसे ही अपनी जिंदगी
 का सच मान लेते हैं फिर चाहे पीठ पीछे दूनियाँ उन पर हँसती हैं 
और हर दम ही उन्हें कोसती हैं

©purvarth #sundarta
सुन्दरता चेहरे का नहीं अपितु दिल का गुण हैं
जिस्म की खूबसूरती समय के आधीन होती हैं जब दिल खुबसूरत होता हैं 
तो समय उसके आधीन सिमट जाता हैं |
जिसका दिल खुशनुमा होता हैं वही सबसे सुंदर व्यक्ति हैं |
जो तन की खूबसूरती पर मरा करते हैं वो दिल मिट्टी के बने होते हैं
 जिन्हें पहली बारिश ही गला देती हैं |
सुन्दरता का राज मुस्कान में छिपा होता हैं जो दिल से हँसाना जानते हैं 
वही सुंदर दिल के मालिक होते हैं |
सुंदरता हर एक कण में हैं लेकिन उसे देख पाने वाली नज़रे बहुत कम हैं |
जो सूरत देख सीरत का पता लगाने में लगे रहते हैं वो लोग अंधकार में जीते हैं |
औरत की सुन्दरता उसकी निगाहों से बयाँ होती हैं उनमे जितनी सादगी होती हैं 
औरत उतनी ही खुबसूरत होती हैं |
ख्यालो की खूबसूरती ही जीवन को सुंदर बनाती हैं |
गठीला बदन, तनी हुई त्वचा ये चार दिन के मेहमान हैं | विचारों की सुन्दरता ही हैं
 जो जन्म से मरण तक जवाँ हैं |
उम्र कितनी ही ढल जाये, चेहरे पर बस झुर्रियाँ ही क्यूँ न ठहर जाये लेकिन 
जिंदादिल कभी बुड्ढा नहीं होता जो दिल ने खुबसूरत हैं वो इंसान कभी मरा नहीं करता |
पैसो की चमक से तो कई शौहरत पाते हैं, उनके लिए महफ़िलो में रेड कारपेट 
बिछाये जाते हैं पर वो शौहरत किस काम की जो पीठ पीछे बस बद्दुआ ही पाते हैं |
सुन्दरता कभी किसी आईने में नहीं झलकती वो केवल दिल के अहसास में जा मिलती हैं |
जब तक एक सुंदर शरीर की कल्पना की मुझे सच्चा प्यार नहीं मिला
 लेकिन जब मैंने दिल की सुन्दरता को समझा तब मुझे भी प्यार हो गया |
वो इंसान अक्सर ही धोखा खाते हैं जो बाहरी आवरण के पीछे खिचे चले जाते हैं |
आज का जमाना तन की सुन्दरता के पीछे भाग रहा हैं | पैसो से भरे बैंक
 को ही शौहरत समझा जाता हैं | शायद इसलिए आज विश्वास काँच से 
कमजोर हो गये हैं | सुंदर दिल देखने की आँखे आज किसी के पास होती ही नहीं 
|महफ़िलों में अगर लोग घेरा बनाकर खड़े हैं तो लोग उसे ही अपनी जिंदगी
 का सच मान लेते हैं फिर चाहे पीठ पीछे दूनियाँ उन पर हँसती हैं 
और हर दम ही उन्हें कोसती हैं

©purvarth #sundarta