हमें जीवन जीने की जरूरत है जीवन के रंग को पहचानने के लिए हमें जन्म की जरूरत है मौत को गले लगाने के लिए हमें असफलता की जरुरत है सफलता की अहमियत को पहचानने के लिए हमें उस की गई नादानी की जरूरत है बचपन के तरानों को याद करने हेतु हमें मेहनत के पंखों की जरूरत है सफलता की उड़ान भरने के लिए हमें सीख की जरूरत है जीवन की सीख को पहचानने के लिए ©purvarth #Photography #ज़रुरत