Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना देखा खुदा मैने, ना कभी दिखा भगवान जब भी नजर घुम

ना देखा खुदा मैने, ना कभी दिखा भगवान
जब भी नजर घुमाई मैने
दिखा मुझे सिर्फ इंसान
क्यूँ जाति धर्म के नाम पर
खुद को अलग बता इतराता है
पड़ती है जब कोई मुसीबत तो
इंसान ही इंसान के काम आता है
जाति धर्म की राजनीति मे
इसको पीसा जाता है
हुए चुनाव मुक्कमल तो 
याद किसी को ना आता है
बंद करो ये जाति धर्म का बंटवारा 
आओ नयी शुरूआत करे 
मिलकर हम सब साथ रहें
एेसे सभ्य समाज का
हम सब मिलकर विकास करें  #society #socialevil #societyissues #yqbaba #yqdidi  #yqquotes #yqquoteoftheday #insaan
ना देखा खुदा मैने, ना कभी दिखा भगवान
जब भी नजर घुमाई मैने
दिखा मुझे सिर्फ इंसान
क्यूँ जाति धर्म के नाम पर
खुद को अलग बता इतराता है
पड़ती है जब कोई मुसीबत तो
इंसान ही इंसान के काम आता है
जाति धर्म की राजनीति मे
इसको पीसा जाता है
हुए चुनाव मुक्कमल तो 
याद किसी को ना आता है
बंद करो ये जाति धर्म का बंटवारा 
आओ नयी शुरूआत करे 
मिलकर हम सब साथ रहें
एेसे सभ्य समाज का
हम सब मिलकर विकास करें  #society #socialevil #societyissues #yqbaba #yqdidi  #yqquotes #yqquoteoftheday #insaan