Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो .. सुनो ना .. फिर वही फाल्गुन आ रहा है फिर वह

सुनो ..
सुनो ना ..
फिर वही फाल्गुन आ रहा है
फिर वही समय है
फिर वही मैं हूँ
फिर वही तुम हो
और फिर से मौसम में
प्रेम की बयार बह रही है!

ऐसे में कह डालो
अपने हृदय का हाल
अपने प्रेम से करदो सराबोर!

कहीं ऐसा न हो कि समय निकल जाए
देर हो जाये और सिर्फ पछतावा हाथ आये
तो कह दो ना !.
.❣️

©Gsm Sanju...भौकाली
  #तुम_बिन