Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तमाम उम्र ज़ाया कर दूं, तेरे इंतज़ार में, मै

White तमाम उम्र ज़ाया कर दूं,
 तेरे इंतज़ार में,
मैं डूबी हूं इस तरह,
तेरे ही प्यार में,
वादे पर तेरे जान वार दूं, 
ज़िंदगी भी छोटी है तेरे एतबार में,
दुनिया को क्या ही पता, 
क्या खूबी है मेरे यार में,
तेरी खूबियों का ज़िक्र,
 नहीं कर सकती एक बार में,
मेरा सुकून ए इश्क बसता है 
मेरे यार में,
तुझे रोज़ देखने वालों की,
 किस्मत भी क्या किस्मत है,
एक हम हैं जो बैठे हैं,
 तेरे एक दीदार में 
दुनिया की भीड़ से दूर, 
बहुत सादगी है मेरे प्यार में,
कोई अदा हम में भी होंगी, 
मगर हर अदा पसंद है मुझे मेरे प्यार में..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #wait_shayari  #waiting
White तमाम उम्र ज़ाया कर दूं,
 तेरे इंतज़ार में,
मैं डूबी हूं इस तरह,
तेरे ही प्यार में,
वादे पर तेरे जान वार दूं, 
ज़िंदगी भी छोटी है तेरे एतबार में,
दुनिया को क्या ही पता, 
क्या खूबी है मेरे यार में,
तेरी खूबियों का ज़िक्र,
 नहीं कर सकती एक बार में,
मेरा सुकून ए इश्क बसता है 
मेरे यार में,
तुझे रोज़ देखने वालों की,
 किस्मत भी क्या किस्मत है,
एक हम हैं जो बैठे हैं,
 तेरे एक दीदार में 
दुनिया की भीड़ से दूर, 
बहुत सादगी है मेरे प्यार में,
कोई अदा हम में भी होंगी, 
मगर हर अदा पसंद है मुझे मेरे प्यार में..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #wait_shayari  #waiting