Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूसरों को परखने से पहले, ख़ुद का इम्तिहान लेता हूँ

दूसरों को परखने से पहले, ख़ुद का इम्तिहान लेता हूँ,
खतरों को  तुरंत  भाँपकर, अपना सीना  तान लेता हूँ,
करता नहीं मैं  कोई भी काम, किसी दूसरों  के भरोसे,
समस्या चाहे जैसी भी हो, ख़ुद कर  समाधान लेता हूँ।

खिलती कलियों  को देखकर, चमन  पहचान  लेता हूँ,
बादलों के  घिरने से ही, हवा का  रुख  जान  लेता हूँ,
भूलकर  कभी तू मुझे, आजमाने की  जुर्रत  ना करना,
तेरी  ख़ुशबू से  ही तेरे  आने का, सबब  मान  लेता हूँ। 💖Open for collab💖

Hello amazing writers💖

✒We decided to give you 1 topic daily on which you have to write your thoughts. So today's topic is "Aroma/ खुशबू"

✒There is no restrictions on length and language of your post.
दूसरों को परखने से पहले, ख़ुद का इम्तिहान लेता हूँ,
खतरों को  तुरंत  भाँपकर, अपना सीना  तान लेता हूँ,
करता नहीं मैं  कोई भी काम, किसी दूसरों  के भरोसे,
समस्या चाहे जैसी भी हो, ख़ुद कर  समाधान लेता हूँ।

खिलती कलियों  को देखकर, चमन  पहचान  लेता हूँ,
बादलों के  घिरने से ही, हवा का  रुख  जान  लेता हूँ,
भूलकर  कभी तू मुझे, आजमाने की  जुर्रत  ना करना,
तेरी  ख़ुशबू से  ही तेरे  आने का, सबब  मान  लेता हूँ। 💖Open for collab💖

Hello amazing writers💖

✒We decided to give you 1 topic daily on which you have to write your thoughts. So today's topic is "Aroma/ खुशबू"

✒There is no restrictions on length and language of your post.