Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबकी हँसी छलावा है ख़ुश नहीं है कोई ख़ुश रहने का द

सबकी हँसी छलावा है ख़ुश नहीं है कोई
ख़ुश रहने का दिखावा है ख़ुश नहीं है कोई

इतनी ख़ुशी है फिर भी आंसू नहीं किसी के
ये देख मेरा दावा है ख़ुश नहीं है कोई 

यानी ख़ुशी नहीं है आसानी से मयस्सर 
सब कुछ तिरे अलावा है ख़ुश नहीं है कोई

ग़म दो उदास लोगों के बीच ही बंटेगा
ग़म ग़म का ही मुदावा है ख़ुश नहीं है कोई

इस बात की खुशी भी है ग़म नहीं किसी को
इस बात का भी शिकवा है ख़ुश नहीं है कोई । #शायरी #ग़ज़ल #yqbaba #yqdidi #ghazal #वोफिरआएगी
सबकी हँसी छलावा है ख़ुश नहीं है कोई
ख़ुश रहने का दिखावा है ख़ुश नहीं है कोई

इतनी ख़ुशी है फिर भी आंसू नहीं किसी के
ये देख मेरा दावा है ख़ुश नहीं है कोई 

यानी ख़ुशी नहीं है आसानी से मयस्सर 
सब कुछ तिरे अलावा है ख़ुश नहीं है कोई

ग़म दो उदास लोगों के बीच ही बंटेगा
ग़म ग़म का ही मुदावा है ख़ुश नहीं है कोई

इस बात की खुशी भी है ग़म नहीं किसी को
इस बात का भी शिकवा है ख़ुश नहीं है कोई । #शायरी #ग़ज़ल #yqbaba #yqdidi #ghazal #वोफिरआएगी