#बिछड़े_यार_मिले😍❤️ बरसों के बिछड़े यार मिले हाय पुराने दिलदार मिले है यादें ताज़ा हुए सारे स्कूल कॉलेज के वो दिन हर रोज़ होती थी मुलाकातें रह न पाते थे एकदूजे के बिन पढ़ाई-लिखाई नोट्स शेयर होते थे कोई चैप्टर समझ न आए तो दूजा समझाने हाज़िर होते थे कितना ख़ुशनुमा दौर था वह दोस्तों के संग जीवन के सारे चैप्टर सॉल्व होते थे.... कभी जो हो जाते उदास तो दोस्त रहते दिल के पास कर लेते बेधड़क दिल की बात दोस्तों के बीच कभी ना आया जात-पात साथ लंच बॉक्स शेयर किए एकदूजे का कितना केयर किए साथ खेले-कूदे मस्त रहे एकदूजे संग हम व्यस्त रहे एक दौर आया जब हमसब बिछड़ गए...... अपने-अपने नये जीवन मे रम गए...... बरसो बाद फ़िर से यारों की याद आई इंटरनेट का कमाल देखों भाई बिछड़े यार कनेक्ट हुए कांटेक्ट लिस्ट में ऐड हुए व्हाट्सएप पर ग्रुप बना नई पुरानी बातों का सिलसिला शुरू हुआ अबके जो मिले कभी न बिछड़ेंगे यारों ये वादा रहा...! ©NishthaTiwari'Nishi'