Nojoto: Largest Storytelling Platform

: इतनी ही कड़ी चेकिंग होती तो हर एग्जाम् के बाद ये

: इतनी ही कड़ी चेकिंग होती तो हर एग्जाम् के बाद ये पेपर् लीक होने की घटनाओं को अंजाम केसे दिया जा रहा है.... या ये चेकिंग परीक्षार्थिंयों को खासकर महिला परीक्षार्थियों का मनोबल तोड़ने और उन्हें अपमानित करने के गंदे उद्देश्य से ही रखी गयी हैं..
माना की आज आधुनिकता की दौड़ में  हमारी भारतीय संस्कार धुंधले हो चलें हैं.... दुप्पटे और मंगल सूत्र इनकी पवित्रता.. महत्ता हर किसी से इनके सम्मान की आशा रखना तो व्यर्थ हैं..... मैं खुद भी कोई हर रोज दुपट्टे सलवार सूट का चुनाव नहीं करती... हाँ इतना जरूर जानती हूँ जिस दिन जीन्स T-shirt की जगह ये भारतीय वस्त्रों का चुनाव कर गर्व से उसे  पहनती हूँ या जब भी सात जन्मों का के वचन के साथ जीवनसाथी की निशानी उनके नाम का मंगलसूत्र पेहनूँ.... तो किसी की हिम्मत ना हो की वो मुझे मेरे अधिकार मेरी सभ्यता मेरे सम्मान से समझौता करने को बोला जाए......

©Timsi thakur #Women
: इतनी ही कड़ी चेकिंग होती तो हर एग्जाम् के बाद ये पेपर् लीक होने की घटनाओं को अंजाम केसे दिया जा रहा है.... या ये चेकिंग परीक्षार्थिंयों को खासकर महिला परीक्षार्थियों का मनोबल तोड़ने और उन्हें अपमानित करने के गंदे उद्देश्य से ही रखी गयी हैं..
माना की आज आधुनिकता की दौड़ में  हमारी भारतीय संस्कार धुंधले हो चलें हैं.... दुप्पटे और मंगल सूत्र इनकी पवित्रता.. महत्ता हर किसी से इनके सम्मान की आशा रखना तो व्यर्थ हैं..... मैं खुद भी कोई हर रोज दुपट्टे सलवार सूट का चुनाव नहीं करती... हाँ इतना जरूर जानती हूँ जिस दिन जीन्स T-shirt की जगह ये भारतीय वस्त्रों का चुनाव कर गर्व से उसे  पहनती हूँ या जब भी सात जन्मों का के वचन के साथ जीवनसाथी की निशानी उनके नाम का मंगलसूत्र पेहनूँ.... तो किसी की हिम्मत ना हो की वो मुझे मेरे अधिकार मेरी सभ्यता मेरे सम्मान से समझौता करने को बोला जाए......

©Timsi thakur #Women
timsithakur9254

Timsi thakur

New Creator