Nojoto: Largest Storytelling Platform

*तुम मेरा समन्दर हो* कल भी थी तेरे पास,आज़ भी हु

*तुम मेरा समन्दर हो*

कल भी थी  तेरे पास,आज़ भी हुं तेरे पास,
एक पल भी न रह सकूँ तेरे बगैर,क्या तुम मेरे अन्दर हो,
तुम मेरा समन्दर हो।
नज़दीक जब भी तेरे होती हूँ ,
तुझमें शामिल और ख़ुद से दूर होती हूँ,
अपने आप पर संयम नहीं रखती,
होशोहवास कुछ नही रहती,
क्या तुम करते तन्त्र मंत्र हो,तुम मेरा समन्दर हो।
मेरा सारा संसार,मेरा सारा आसमान,प्रतिपल,प्रतिक्षण तू है विद्यमान,
शाम को डूबते सूरज का मंज़र हो,तुम जगत में सबसे सुन्दर हो,
तुम चमकता मेरा चांद हो,तुम मेरा समन्दर हो !!

©ShivaniPachauri
  #love❤ #Nojoto 
#samndar #like4like

#Love❤ Nojoto #samndar #like4like #love❤

434 Views