Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पल ,जिन्दगो के सबक दे जाते हैं , रात दर्द में

 कुछ पल ,जिन्दगो के सबक दे जाते हैं ,
रात दर्द में ,चाँद तारो के साथ बिताते हैं .
भूलते नही, वो शब्दो के दिए हुए  घाव, 
जो पल- पल, मौत की तरह  तड़पाते हैं.

©Dr Manju Juneja
  #कुछपल#जिन्दगीके #सबक#चाँदतारो #साथ #बिताते #घाव #शब्द#मौत #तड़पाते