Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क खुदकुशी का धंधा है, “तुम्हारी ही लाश अपना ही

इश्क खुदकुशी का धंधा है,
“तुम्हारी ही लाश अपना ही कंधा है”
….
आप से बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाएं हमने
हाथ तो वीडियो सबसे पर कभी दिल नहीं वीडियो हमने
….
तेरे बाद मैंने किसी के साथ जुड़कर
नहीं देखा ये तेरे निशान पर निगाहें नहीं देखीं
….
जख्मी तो आज भी ताजा हैं पर वो निशाने पर गया
प्यार तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया
....
इश्क के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, कह कर “मुकर” गया……
.
शिकवा भी तो व्यवहारिक किस से,
दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।
….
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नहीं आता,
जाता ही जाता है वो जिन्हे जाना होता है।
….
इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं,
गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!
….
गम मिला तो रो ना विशेष
खुशी मिली तो मुस्कुराएं ना विशेष
मेरी जिंदगी भी क्या जीवन है
जिसे चाहा उसे पा ना सके।
….
कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।

©RISHI KANT SINGH
  best sad shayri

best sad shayri #शायरी

8,268 Views